हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में जाली एम फार्म के धंधे का पर्दाफाश, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ऊना पुलिस ने जाली एम फार्म तैयार कर सरकार के राजस्व को चूना लगाने के बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने देर रात छापेमारी कर तमाम दस्तावेजों और कम्प्यूटर को जब्त किया है.

Una police recovered fake M forms
रमाकांत, डीएसपी, ऊना.

By

Published : Oct 23, 2020, 10:43 AM IST

ऊना: जिला पुलिस ने जाली एम फार्म बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस काम में इस्तमाल किये जाने वाले कंप्यूटर और प्रिंटर सहित तमाम दस्तवेजों को मौके से सील कर कब्जे में लिया है.

वीडियो.

पुलिस के मुताबिक इस काम को एक ठेकेदार द्वारा अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस इस मामले में जांच तेज कर दी है और जल्द कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दिन-रात काम करने वाले पुराना होशियारपुर रोड़ के एक ऑफिस पर छापा मारा. इस दौरान ऑफिस से नकली एम फार्म जब्त किये गए. जाली फार्म बनाने से न केवल राजस्व को चूना लगता था, बल्कि अवैध खनन को भी अंजाम दिया जाता था. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस ने थाना ऊना में धारा 420, 468 ,471 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:जिला कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर बोले सीएम जयराम, हम सब ने देखा है नड्डा के संघर्ष का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details