ऊना:एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार शाम एक पिकअप वैन से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया ये गोलियां भाजपा पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के पते पर मंगवाई है. जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आज पार्षद के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पार्षद के घर से बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बीते गुरुवार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गगरेट में पिकअप वैन में ले जा रहे नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास 28,560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुआ. इन आरोपियों ने बताया कि ये कैप्सूल बीजेपी पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के लिए मंगवाई है. जानकारी पर पुलिस टीम ने भाजपा पार्षद वीरेंद्र बिंदु के घर पर छापेमारी की, इस दौरान पार्षद के घर से 210 पेटी शराब मिला.
पुलिस को छापेमारी के दौरान टॉयलेट और अन्य कमरों में छुपा कर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. वहीं पुलिस ने कुछ पेटियां खेत से भी बरामद की है. गौरतलब है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार को एक पिकअप वैन से 28,560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए थे, साथ ही दो आरोपियों को गिरप्तार किया था.