हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए ऊना पुलिस लोगों को कर रही जागरूक, मिल रहा अच्छा रिस्पांस - awareness campaign on drugs

ऊना पुलिस आम लोगों को साइबर क्राइम, ड्रग्स और कोविड-19 को लेकर कई तरह की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पहुंचा रही है. वहीं, लोगों की ओर से भी पुलिस को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

ASP una Vinod Dhiman
एएसपी ऊना विनोद धीमान

By

Published : Sep 3, 2020, 5:10 PM IST

ऊना:जिला ऊना की पुलिस अब लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए नशा, साइबर क्राइम, कोविड और क्राइम की जानकारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. इसके लिए लोग भी लगातार पुलिस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ रहे है.

बता दें कि ऊना पंजाब की सीमा के साथ सट्टा है. यहां अक्सर ड्रग्स, शराब और अन्य कई मामले सामने आते रहते हैं. इसलिए पुलिस ने अब अपराध और अन्य मामलों को लेकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. ऊना पुलिस यूटयूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आम जनता तक पहुंच बना रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस आम लोगों को साइबर क्राइम, ड्रग्स और कोविड को लेकर कई तरह की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पहुंचा रही है. वहीं, लोगों की ओर से भी पुलिस को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसपर लगातार लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इससे लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है. लोग सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ जुड़ रहे है.

एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के साथ जुड़े हुए है. इस कारण पुलिस समय समय पर अवेयरनेस कैंप चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें:ऊना पुलिस का रेत माफिया के खिलाफ एक्शन, 10 ओवरलोड टिप्परों पर की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details