हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर ऊना पुलिस 'इन एक्शन', स्वां नदी से 8 टिप्पर समेत 6 लोग गिरफ्तार - sp una diwakar sharma

संतोषगढ़ स्वां नदी पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर ऊना पुलिस ने दबिश देकर 8 टिप्पर जब्त किए हैं, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 24, 2019, 12:04 PM IST

ऊना: संतोषगढ़ स्वां नदी पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर ऊना पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने एसपी ऊना दिवाकर शर्मा के नेतृत्व में स्वां नदी में दबिश देकर 8 टिप्पर जब्त किए हैं, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया के हाथ पांव फूल गए हैं.

कार्रवाई करती ऊना पुलिस

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 12 बजे बॉर्डर एरिया संतोषगढ़ स्वां नदी में एसपी ऊना ने टीम सहित सादे में दबिश दी. पुलिस को देख खनन माफिया में हड़कंप मच गया. पुलिस ने देखा कि स्वां नदी पर अवैध खनन किया जा रहा है. इस दौरान टिप्पर ओवरलोड पाए गए.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

ये भी पढ़ें-बंजार में नो पार्किंग जोन घोषित, इन स्थानों पर वाहन खड़े करने पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 ओवरलोड टिप्परों को मौके से जब्त किया. इसके बाद पुलिस टीम ने अन्य जगहों पर दबिश दी, जहां 5 ओवरलोड टिप्परों को जब्त किया गया. आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि अवैध खनन को सहन नहीं किया जाएगा. पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, इस दिन होगा मूल्यांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details