ऊना:अवैध शराब मामले में पहले से जेल में बंद पार्षद वीरेंद्र कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब पुलिस ने आरोपी पार्षद के घर से 59 जिंदा कारतूस बरामद किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पार्षद दंपति पर केस दर्ज किया है. बता दें कि पार्षद पहले से ही अवैध शराब और नशीली दवा मामले में जेल में बंद है.
ऊना पुलिस ने नगर पंचायत गगरेट के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर दबिश दी. इस दौरान पार्षद के घर से पुलिस ने एक-दो नहीं, बल्कि 59 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने मामले में आरोपी वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि प्रतिबंधित नशीली दवा और अवैध शराब की पेटियां बरामद होने के मामले में नगर पंचायत गगरेट के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद वीरेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र शर्मा उर्फ बिंदु के घर की तलाशी को लेकर अदालत से वारंट हासिल किया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने सीआईडी के डीएसपी की मौजूदगी में आरोपी के घर की तलाशी ली.
इसी दौरान पुलिस ने आरोपी पार्षद घर के स्टोर रूम से लकड़ी की अलमारी से 12 बोर के 59 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल 12 बोर के बरामद किए. वहीं, इस दौरान पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र की पत्नी मीनाक्षी शर्मा इस असलहे के बारे में कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाई. जिसके चलते पुलिस ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. डीएसपी सीआईडी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Una Crime News: पार्षद के घर मिला शराब का जखीरा, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार