हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Crime News: जेल में बंद पार्षद वीरेंद्र की बढ़ी मुश्किलें, छापेमारी में पुलिस को घर से मिला 59 जिंदा कारतूस, दंपति के खिलाफ केस दर्ज - Una police

ऊना के नगर पंचायत गगरेट के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद वीरेंद्र शर्मा की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आज पुलिस ने पार्षद के घर छापेमारी की. इस दौरान पार्षद के घर से 59 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने पार्षद और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जबकि आरोपी पार्षद प्रतिबंधित दवा और अवैध शराब मामले में पहले से जेल में बंद है. पढ़िए पूरी खबर...(Una Crime News) (Una police found cartridges from Councillor house) (Una Councillor Virendra kumar).

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 2:53 PM IST

ऊना:अवैध शराब मामले में पहले से जेल में बंद पार्षद वीरेंद्र कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब पुलिस ने आरोपी पार्षद के घर से 59 जिंदा कारतूस बरामद किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पार्षद दंपति पर केस दर्ज किया है. बता दें कि पार्षद पहले से ही अवैध शराब और नशीली दवा मामले में जेल में बंद है.

ऊना पुलिस ने नगर पंचायत गगरेट के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर दबिश दी. इस दौरान पार्षद के घर से पुलिस ने एक-दो नहीं, बल्कि 59 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने मामले में आरोपी वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि प्रतिबंधित नशीली दवा और अवैध शराब की पेटियां बरामद होने के मामले में नगर पंचायत गगरेट के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद वीरेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र शर्मा उर्फ बिंदु के घर की तलाशी को लेकर अदालत से वारंट हासिल किया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने सीआईडी के डीएसपी की मौजूदगी में आरोपी के घर की तलाशी ली.

इसी दौरान पुलिस ने आरोपी पार्षद घर के स्टोर रूम से लकड़ी की अलमारी से 12 बोर के 59 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल 12 बोर के बरामद किए. वहीं, इस दौरान पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र की पत्नी मीनाक्षी शर्मा इस असलहे के बारे में कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाई. जिसके चलते पुलिस ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. डीएसपी सीआईडी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Una Crime News: पार्षद के घर मिला शराब का जखीरा, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details