ऊना में दे र रात तक डी जे बजने पर लगा अंकुश, - ऊना पुलिस
ऊना पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम अब रंग लाने लगी है. एसपी दिवाकर शर्मा ने रविवार देर रात ऊना जिले के विभिन्न स्थानों टाहलीवाल, झलेड़ा, संतोषगढ़ के होटल्स का औचक निरीक्षण किया जिसमें तय समय से पहले ही डीजे बंद हो चुके थे. इस पर पुलिस प्रशासन ने खुशी जताई है.
![ऊना में दे र रात तक डी जे बजने पर लगा अंकुश,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2659468-483-fdd9ae86-af0c-42af-bf1e-e91a7f136776.jpg)
ऊना: जिला पुलिस द्वारा छेड़ी गईमुहिम अब रंग लाने लगी है. एसपी दिवाकर शर्मा ने रविवार देर रात ऊना जिले के विभिन्न स्थानोंटाहलीवाल, झलेड़ा, संतोषगढ़ के होटल्स काऔचक निरीक्षण किया जिसमें तय समय से पहले ही डीजे बंद हो चुके थे. इस पर पुलिस प्रशासन ने खुशी जताई है. ऊना पुलिस की देर रात तक बजने वाले डीजे चेकिंग की मुहिम की लोगों ने खूब सराहा है. दरअसल रविवार देर रात पुलिस ने जिला के विभिन्न स्थानों का औचक निरिक्षण किया जिसमें तय समय से पहले ही डीजे बंद हो चुके थे. इसके बाद एसपीदिवाकर शर्मा ने अपनी टीम सहित पुलिस चौकी मैहतपुर का भी औचक निरीक्षण किया. जहां पर सभी कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद पाए गए. किसी भी कर्मचारी ने किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं किया था जिस पर एसपी दिवाकर शर्मा ने खुशी जताई है.
आपको बता दें एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने फरवरी में डीजे संचालकों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्हें हिदायत दी गई थी कि देर रात तक डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके चलते एसपी दिवाकर शर्मा ने विवाह शादियों में बज रहे डीजे को स्वयं बन्द करवाया था. इसके अतिरिक्त कुछ डीजे संचालकों ने पुलिस के आदेशों की अवहेलना की थी, तो उनके डीजे को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई भी की.पुलिस की कार्रवाई से डीजे संचालकों में हड़कंप मचा, जिसके परिणाम अब सामने आए हैं. ऊना में अब तय समय तक ही विवाह शादियों में डीजे बज रहे हैं. पुलिस के इस कदम की ऊना शहर में जमकर तारीफ हो रही है.एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि देर रात उन्होंने अपनी टीम से साथ विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया. जहां पर तय समय तक ही डीजेबजाये गए. उन्होंने कहा कि इस तरह की कई और मुहिमें छेड़ी जाएंगी.