ऊना: कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कड़ी नजर रख रही है. इसी के चलते ऊना में कर्फ्यू के नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल थी.
पुलिस का कहना है कि शहर में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कैमरा कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ-साथ नियम तोड़ने वालों पर डॉग स्क्वायड की मदद से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान सड़कों पर उतरे. इस दौरान पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.