हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने पर ऊना पुलिस की कार्रवाई, 70 लोगों का काटा चालान - मास्क नहीं पहने पर कटा चालान

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद भी अधिकांश लोग मास्क नहीं, पहन रहे हैं. ऐसे में लोगों से नियमों का पलन करवाने के लिए पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है. ऊना पुलिस ने शनिवार (UNA Police challan People) को जिले के विभिन्न स्थानों पर बिना फेस मास्क घूमने वाले 70 लोगों के चालान किए, जिनसे 35 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है.

UNA Police challan People
ऊना पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jan 8, 2022, 3:29 PM IST

ऊना: कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहन रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कोविड-19 व्यवहार का पालन (UNA Police challan People) नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने भी कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार (Action against not wearing mask UNA) को जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर व्यापक अभियान छेड़ते हुए फेस मास्क नहीं पहनने वाले 70 लोगों के चालान काटे.

पुलिस ने चलान काटकर करीब 35 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह अभियान यहीं पर खत्म नहीं होगा. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह का (People not wearing mask in UNA) कहना है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से बार-बार लोगों को फेस मास्क पहनने की हिदायत जारी की जा रही है. इसके बावजूद भी सार्वजनिक स्थलों पर अधिकतर लोग लापरवाही से घूमते हुए देखे जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही के (UNA Police) चलते कोरोना महामारी की तीसरी (Corona caes in UNA) लहर के और भी प्रचंड होने का खतरा गहराता जा रहा है. उन्होंने कहा कि फेस मास्क नहीं पहनने वाले हर व्यक्ति से चालान करके 500 रुपये जुर्माना वसूल करने के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस द्वारा अब व्यापक स्तर पर इस अभियान को शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:Awareness Rally In Kullu: कुल्लू में एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली रैली, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details