ऊना:हिमाचलप्रदेश मेंदिन-प्रतिदिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला ऊना जिला मुख्यालय के बसाल का है. जहां पिछले दिनों एक प्रवासी महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि आरोपी महिला का पूर्व लिव इन पार्टनर था. दोनों के बीच बच्चे को लेकर हुए विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.
आरोपी की पहचान जतिन निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी मृतका के साथ चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. इसी दौरान हुए दोनों का एक बच्चा हुआ. बाद में दोनों में विवाद होने लगा. बच्चे को लेकर पनपे विवाद के बाद आरोपी महिला को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था.
जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अंबाला से ट्रक में सवार होकर कोलकत्ता जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी यूपी के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर ऊना ले आई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली रीना की शादी वर्ष 2013 में यूपी के राजू के साथ हुई थी. जिनसे एक बच्चा था. रीना वर्ष 2019 में राजू से अलग हो गई. इसी बीच सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती दिल्ली के जतिन से हुई और दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. जिनसे एक बच्चा भी हुआ. मार्च 2023 में रीना व जतिन के बीच आपस में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया और दोनों अलग हो गए. इसके बाद रीना अपने चाचा के साथ अप्पर बसाल में आकर रहने लगी.
'पुलिस ने फोन डिटेल्स के आधार पर जतिन की लोकेशन को ट्रेक किया और यूपी के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया. जतिन अंबाला से ट्रक में सवार होकर कोलकत्ता जा रहा था. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा.' :-संजीव भाटिया, एएसपी, ऊना
संजीव भाटिया ने बताया कि रीना को बसाल में काम मिलने के बाद चाचा चंडीगढ़ चला गया. जिसके बाद रीना अप्पर बसाल में अकेली रहने लगी थी. जिसकी खबर मिलते ही 25 सितंबर की रात जतिन अप्पर बसाल में रीना के पास पहुंचा, जहां पर जतिन ने रीना को अकेले पाया. वहीं, बच्चे के बारे में पूछने पर दोनों की आपस में बहस हो गई और जतिन ने तेजधार हथियार से रीना का गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद जतिन मौके से फरार हो गया और किसी तरह अंबाला पहुंच गया.
वहीं, एक अन्य मामला हरोली का है. जहां थाना हरोली के तहत पोलियां बीत में 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध रूप में मौत हुई है. मृतका की पहचान अंजली पत्नी मक्खन सिंह निवासी पोलियां बीत के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी जांच शुरू कर दी है. उधर, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप जड़ते हुए एएसपी ऊना से मुलाकात निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाने की बात कही है. वहीं, एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि मामले को लेकर मृतका के भाई सहित ग्रामीण मिले थे. उनके पक्ष का सुना गया है. उन्होंने कहा कि मृतका के भाई के बयान दर्ज कर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, एक मामला जमीनी विवाद में मारपीट का सामने आया है. हरोली के भदसाली में सगे भाई और बहन के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. दोनों में विवाद बढ़ने पर भाई बहन के ससुराल पहुंचा और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान बहन के सुसरालियों ने बीच बचाव किया. मारपीट में बहन घायल हो गई. जिसका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. फिलहाल हरोली पुलिस ने बहन की शिकायत पर भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में अनुराधा निवासी भदसाली ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसके भाई बृज मोहन ने फोन कर जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस दौरान वह लगातार अपने हिस्से की जमीन उसके और उसके बच्चों के नाम करने की मांग कर रहा था, लेकिन अनुराधा ने अपने भाई की मांग को ठुकरा दिया.
जमीन के लिए मना करने के बाद गुस्साए भाई बृजमोहन ने ससुराल आकर भी वही बात करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. अनुराधा के विरोध करने पर उसके भाई ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी शुरू कर दिया. वहीं, मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया गया. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं.
ये भी पढ़ें:Una News: ऊना में 28 साल की विवाहिता का Murder, कमरे में खून से लथपथ मिली लाश