हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, चालक पर मामला दर्ज

By

Published : Dec 27, 2020, 6:19 PM IST

ऊना पुलिस ने नशा माफिया पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रखी है. इसी कड़ी में पुलिस संतोषगढ़ रोड पर एक ट्रक से 402 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

thumbnail
thumbnail

ऊनाः ­जिला पुलिस ऊना द्वारा रविवार को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस सदर ऊना द्वारा शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पेखूवेला से आगे संतोषगढ़ रोड पर गाड़ी नंबर एचपी 64-9387 से 402 पेटी (4824) बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस पर पुलिस ने गाड़ी चालक रवि कुमार निवासी मलकोवाल, जिला होशियरपुर पंजाब के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है.

सदर थाना पुलिस जांच में जुटी

मामला सदर थाना ऊना में दर्ज किया गया है. इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा की नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ऊना ने बताया

पुलिस अधीक्षक अरिजीत सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने पेखूबेला के समीप से 402 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:देखें वीडियो: पांवटा साहिब के बाता मंडी में हाथियों की चहलकदमी, लोगों में डर का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details