हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 साल से फरार आरोपी को ऊना पुलिस ने पंजाब से दबौचा, जल्द अदालत में किया जाएगा पेश

ऊना पुलिस ने चोरी के एक मामले में 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 2011 का है जब आरोपी ने ऊना की एक दुकान में चोरी की थी. पुलिस ने आरोपी को पंजाब के नवांशहर से गिरफ्तार किया है.

police arrested the accused of theft

By

Published : Sep 20, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 6:31 PM IST

ऊनाः जिला ऊना की एक दुकान से चोरी के मामलें में फरार चल रहे भगौड़े आरोपी को ऊना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को पंजाब के नवांशहर से गिरफ्तार कर ऊना ले आई है. आरोपी की पहचान अवतार सिंह निवासी नवांशहर के रूप हुई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश करेगी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बता दें कि वर्ष 2011 में आरोपी ने ऊना मुख्यालय के समीप एक दुकान में चोरी की थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी अदालत में पेश न हुआ. जिसके चलते अदालत ने अवतार सिंह को भगौड़ा घोषित कर दिया. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस टीम को अवतार सिंह के घर में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस की टीम में एएसआई शेर बहादुर, एचसी महेश कुमार, कांस्टेबल सतिंद्र पाल व माइकल ठाकुर ने नवांशहर में आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया.

मामले पर एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने भगौड़े को हिरासत में ले लिया है. अब आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी कार्यवाई जारी है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details