ऊना :जिला मुख्यालय के पास एक निजी स्कूल के चौकीदार द्वारा चार साल की मासूम छात्रा से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. बच्ची उसी स्कूल की यूकेजी की छात्रा है जिसमें आरोपी चौकीदार कार्यरत है. पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. (una police arrested private school watchman)
स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल- पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 4 साल की बेटी यूकेजी में पढ़ती है और स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर आते वक्त स्कूल वैन में ही स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड उसके साथ गलत हरकत करता है. बच्ची की मां के मुताबिक आरोपी चौकीदार की सारी करतूत बेटी ने घर आकर बताई. महिला का आरोप है कि करीब 3 महीने पहले भी उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इसके बारे में आगाह किया था लेकिन तब भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. (una police arrests private school watchman)