हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के बड़े सौदागर के गिरेबान तक पहुंचे ऊना पुलिस के हाथ, जम्मू-कश्मीर से दबोचा आरोपी - ऊना पुलिस ने जम्मू कश्मीर से दबोचा आरोपी

हिमाचल की ऊना पुलिस ने वर्ष 2020 में दर्ज एक मामले में आरोपी को पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में छापेमारी के दौरान पकड़ा है. आरोपी के पास से 18 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद की गई थी, लेकिन वह 2020 से फरार चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 7:20 PM IST

ऊना एसपी अर्जित सेन.

ऊना:हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, नशे को प्रदेश से जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस का भी अभियान प्रदेश में जारी है. नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे पुलिस के इस अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिला पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नशे का बड़ा सौदागर पुलिस के हाथ लगा है. जिसे जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बता दें कि वर्ष 2020 में दर्ज किए गए एक नशा तस्करी के मामले के चलते करीब 3 साल बाद पुलिस नशा सौदागर के गिरेबान तक पहुंचने में सफल हुई है. 31 मई 2020 को हुई इस घटना के दौरान पुलिस ने करीब 18 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद की थी. इसी मामले में मुख्य आरोपी की पहचान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले मंजूर अहमद गनी के रूप में की गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा पहले ही हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से करीब आधा दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, नशे से बड़े स्तर पर संपत्ति अर्जित करने का भी खुलासा हुआ है.

बता दें कि प्रदेश में पिछले काफी समय से नशा तस्करों का आकड़ा बढ़ा है. जिनके लिए हिमाचल पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. पुलिस अभियान के तहत रोजाना किसी न किसी पकड़ रही है और सलाखों के पीछे डाल रही है. ताकि प्रदेश से नशे का काला कारोबार जड़ से खत्म हो सके.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में चरस के कारोबार से जुड़ रही युवा पीढ़ी, युवाओं को निशाना बना रहे नशा तस्कर

Last Updated : Mar 5, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details