ऊना: नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं. ऊना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से प्रतिबंधित 9420 नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सिटी चौकी प्रभारी गुरदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास नशीली दवाइयों की खेप हैं, इसी सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी अपनी टीम सहित पुराना बस अड्डा गए, वहां पर व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाईयों समेत दबोचा गया.