ऊना:जिला पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, इस कड़ी में पुलिस ने ऊना के समीप पेखूबेला से एक गाड़ी से जांच के दौरान 18.6 ग्राम चट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि पुलिस लगातार जिला में नशाखोरी के खिलाफ अपनी मुहिम तेज किए हुए हैं, जिसको लेकर जिला भर में जगह-जगह पर नाकेबंदी व छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस थाना ऊना सदर पुलिस की टीम ने एक कार चालक को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने पेखूबेला में एक कार को जांच के लिए रोका और तलाशी के दौरान कार चालक के कब्जे से 18.06 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.