ऊना:स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हिमाचल-पंजाब की सीमाओं पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. हर प्रवेश द्वार पर पुलिस जवानों की गश्त बढ़ाई गई है. बाहर से आने वाले हर वाहन और व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. कोविड के कारण भी हर आने वाले व्यक्ति के पास और दस्तावेजों को भी देखा जा रहा है.
बिना पास और जरूरी प्रमाण पत्रों के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने बताया कि सघन तलाशी के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस शनिवार को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार कोविड के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे. इसके बावजूद लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
राज्यपाल आज करेंगे संबोधित
हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. राज्यपाल बंडारू दतात्रेय का संदेश आकाशवाणी शिमला से 14 अगस्त को शाम 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर का संदेश प्रसारित होगा. एफएम शिमला, हमीरपुर व धर्मशाला और दूरदर्शन के सभी रीले केंद्रों से भी राज्यपाल व मुख्यमंत्री के सन्देश प्रसारित किए जाएंगे.
इसी प्रकार दूरदर्शन शिमला से राज्यपाल का सन्देश 15 अगस्त, 2020 को सुबह 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संदेश प्रसारित किया जाएगा. आपको बता दें कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संदेश ईटीवी भारत पर भी प्रसारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :शहीदों को भूली सरकारें, दशकों बाद भी वादे अधूरे
ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: हिमाचल का वो क्रांतिकारी जिसे अंग्रेजों ने 40 दिन लोहे के पिंजरे में कैद रखा