हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una News: रोड एक्सीडेंट में घायल महिला ने PGI में तोड़ा दम, 2 दिन पूर्व हुई थी हादसे का शिकार - हिमाचल प्रदेश न्यूज

ऊना जिले में 2 दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुई महिला ने पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. रानी देवी ने चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्कूटी सवार एक युवती से लिफ्ट ली. जिसके बाद दोनों स्कूटी सवार मैहतपुर रोड की तरफ जा रही थी. तभी... पढ़ें पूरी खबर... (Una News).

Una News, ऊना न्यूज
पुलिस थाना सदर ऊना.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 8:09 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय के समीप स्थित रक्कड़ कॉलोनी में दो दिन पूर्व पेश आए एक सड़क हादसे में घायल हुई 65 साल की महिला ने PGI में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पहचान ऊना के वार्ड चार की निवासी रानी देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम जिला मुख्यालय के वार्ड 4 में किराए के मकान में रहने वाली 65 साल की रानी देवी ने चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्कूटी सवार एक युवती से लिफ्ट ली. दोनों स्कूटी सवार मैहतपुर रोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान शहर से बाहर निकलते ही रक्कड़ कॉलोनी में एक अन्य वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके चलते रानी देवी और खुद स्कूटी चालक युवती सड़क पर गिर गई.

हादसे के बाद फौरन दोनों को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना लाया गया. जहां से रानी देवी को नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया. पीजीआई में चले उपचार के दौरान मंगलवार दिन रात महिला ने दम तोड़ दिया. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पिछले 48 घंटे में सड़क हादसों के चलते जिले में 18 साल के युवक सहित चार लोगों की मौतें हो चुकी हैं, जबकि रानी देवी सहित 3 बुजुर्ग एक ही दिन में चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर हुए हादसों के कारण मौत में मुंह मे जा चुके हैं.

ये भी पढे़ं-Mandi News: वन विभाग के रेस्ट हाउस के कमरे पर महिला का कब्जा, एक महीने से जमाए बैठी है डेरा

Last Updated : Oct 25, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details