ऊना:जिला मुख्यालय के समीप स्थित रक्कड़ कॉलोनी में दो दिन पूर्व पेश आए एक सड़क हादसे में घायल हुई 65 साल की महिला ने PGI में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पहचान ऊना के वार्ड चार की निवासी रानी देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम जिला मुख्यालय के वार्ड 4 में किराए के मकान में रहने वाली 65 साल की रानी देवी ने चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्कूटी सवार एक युवती से लिफ्ट ली. दोनों स्कूटी सवार मैहतपुर रोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान शहर से बाहर निकलते ही रक्कड़ कॉलोनी में एक अन्य वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके चलते रानी देवी और खुद स्कूटी चालक युवती सड़क पर गिर गई.