ऊना:हिमाचल के ऊना जिला मुख्यालय के समीप पड़ती ग्राम पंचायत जलग्रां में पीएनजी गैस की पाइपलाइन डालते समय पेयजल आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय मकान और सड़कों को भारी खतरा पैदा हो गया है, हालत यह है कि मकान और सड़क के नीचे से मिट्टी निकल चुकी है और एक तरफ जहां मकान धंसने के चलते गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ रोजमर्रा आवाजाही के लिए इस्तेमाल होने वाली गली भी धंसने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
स्थानीय पंचायत और ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत मामले में दखल देते हुए मरम्मत कार्य करवाने की मांग उठाई है, ताकि लोगों को जान- माल के नुकसान से बचाया जा सके. दूसरी तरफ भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मामला सामने आने के बाद तुरंत रेस्टोरेशन का काम शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की क्षति होने से बचाया जाए.
ऊना शहर की नजदीकी ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा में घरेलू उपयोग के लिए डाली जा रही घरेलू गैस पीएनजी की पाइपलाइन डालने के लिए ड्रिल की जा रही जमीन के अंदर पेयजल आपूर्ति की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते भारी लीकेज होने के कारण गांव की गली के ही नीचे प्राकृतिक नाला बन गया. प्राकृतिक नाल बनने के चलते एक तरफ जहां गली के नीचे से मिट्टी निकल गई वहीं साथ लगते मकान भी हवा में आ गए और उनकी भी नींव पानी के साथ बह गई.