ऊना: जिला ऊना में मुख्यालय के समीपवर्ती एक गांव की रहने वाली नवविवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत के माध्यम से पुलिस के पास केस दर्ज कराया है. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे रस्सी से बांधकर मारपीट करते थे, हालांकि इसी दौरान वह उन सभी की नजर बचाते हुए घर से भागकर अपने किसी रिश्तेदार के पास पहुंची, जहां से उसे उसके मायके पहुंचाया गया.
पुलिस ने ससुराल पक्ष से तीन महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2022 में पेखूबेला के नूर मोहम्मद नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय के बाद पति और ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार उसके साथ सही रहा, लेकिन जल्द ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. यहां तक कि उसके पति और जेठ उसे रस्सी से बांधकर मारपीट करते रहे.