हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una News: बिना बिल लाए जा रहे सोने के गहने पकड़े, 43,700 रुपये जुर्माना वसूल - Himachal Pradesh News

जिला ऊना में सोना व्यापारी निजी वाहनों में बड़े पैमाने पर स्वर्ण आभूषणों की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर विभाग के ई-सुविधा केंद्र पर एक बार फिर से विभागीय अधिकारियों ने बिना बिल के लाए जा रहे करीब 7 लाख 88 हजार रुपये के स्वर्ण आभूषण पकड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Una Local News
पुलिस थाना गगरेट.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 7:15 PM IST

ऊना: वस्तु एवं सेवा कर की चोरी कर पंजाब से हिमाचल में स्वर्ण आभूषण लाने का कार्य निरंतर जारी है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंककर सोना व्यापारी निजी वाहनों में बड़े पैमाने पर स्वर्ण आभूषणों की तस्करी कर रहे हैं. गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर विभाग के ई-सुविधा केंद्र पर एक बार फिर से विभागीय अधिकारियों ने बिना बिल के लाए जा रहे करीब सात लाख 88 हजार रुपये के स्वर्ण आभूषण पकड़े हैं.

इस बावत विभाग ने मौके पर ही 47,300 रुपये जुर्माना भी वसूल किया है. हालांकि स्वर्ण आभूषणों पर वस्तु एवं सेवा कर बेहद कम है. स्वर्ण व चांदी आभूषणों पर महज तीन फीसदी वस्तु एवं सेवा कर वसूला जाता है, लेकिन सोने की कीमत ज्यादा होने के कारण जीएसटी हजारों रुपये में बन रहा है और इसे बचाने के चक्कर में स्वर्ण व्यापारी लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण बिना बिल के ही ला रहे हैं. जिससे सीधे-सीधे सरकार को हर माह लाखों रुपये का चूना लग रहा है.

रविवार को भी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के ई-सुविधा केंद्र पर तैनात अधिकारियों को सूचना मिली कि होशियारपुर से एक निजी वाहन में बिना बिल के स्वर्ण आभूषण आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर जब विभागीय टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें दो पैकेट बरामद हुए. जब इन्हें खोलकर जांच की तो उसमें स्वर्ण आभूषण पाए गए. व्यापारी के समक्ष ही इन्हें तोलने पर एक सौ चालीस ग्राम स्वर्ण आभूषण निकले. जिनकी बाजार कीमत सात लाख 88 हजार 290 रुपये पाई गई. जिस पर विभाग ने मौके पर ही 47,300 रुपये जुर्माना वसूल किया. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि कर चोरी करने वालों पर विभाग की पैनी नजर है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-सांसद सुरेश कश्यप का प्रतिभा सिंह पर हमला, बोले- मंडी की जनता उन्हें ढूंढ रही है, न जाने कहां गायब हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details