ऊना: वस्तु एवं सेवा कर की चोरी कर पंजाब से हिमाचल में स्वर्ण आभूषण लाने का कार्य निरंतर जारी है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंककर सोना व्यापारी निजी वाहनों में बड़े पैमाने पर स्वर्ण आभूषणों की तस्करी कर रहे हैं. गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर विभाग के ई-सुविधा केंद्र पर एक बार फिर से विभागीय अधिकारियों ने बिना बिल के लाए जा रहे करीब सात लाख 88 हजार रुपये के स्वर्ण आभूषण पकड़े हैं.
इस बावत विभाग ने मौके पर ही 47,300 रुपये जुर्माना भी वसूल किया है. हालांकि स्वर्ण आभूषणों पर वस्तु एवं सेवा कर बेहद कम है. स्वर्ण व चांदी आभूषणों पर महज तीन फीसदी वस्तु एवं सेवा कर वसूला जाता है, लेकिन सोने की कीमत ज्यादा होने के कारण जीएसटी हजारों रुपये में बन रहा है और इसे बचाने के चक्कर में स्वर्ण व्यापारी लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण बिना बिल के ही ला रहे हैं. जिससे सीधे-सीधे सरकार को हर माह लाखों रुपये का चूना लग रहा है.