ऊना:मनोहर लाल हत्याकांड पर ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोल है. मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मनोहर लाल हत्याकांड और देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणी मामले को लेकर बच्चा-बच्चा सड़क पर है, लेकिन प्रदेश सरकार दूसरों पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा इस कदर निकल चुका है कि चंबा में मनोहर लाल की हत्या करके उसके शव को 8 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंक दिया गया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीयत 4 दिन के बाद जाकर खुली.
'प्रदेश में कानून व्यवस्था का निकल चुका है जनाजा':सतपाल सत्ती ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए आरोपों पर भी पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मनोहर लाल हत्याकांड के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस का इस वक्त कोई भी मुखिया है ही नहीं. हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विदेश यात्रा पर गए हैं जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसी को भी उनका दायित्व अभी तक नहीं दे पाई है.