ऊना: हिमाचल के ऊना जिल मेंउपमंडल गगरेट के नंगल जरियालां गांव से 12 दिसंबर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता किशोरी का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ गगरेट और डीएसपी डॉ. वसुधा सूद मौके पर पहुंचे. बच्ची की मौत के कारणों को जानने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को मृतका घर से सामान लेने के लिए दुकान पर गई, लेकिन देर रात तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए गगरेट पुलिस थाना में शिकायत पत्र दिया था. जिसके आधार पर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई थी. अभी पुलिस उसे तलाश ही कर रही थी कि आज सुबह ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के टीका हरवाल में अपने खेतों में लकड़ियां लेने गए एक व्यक्ति ने वहां बच्ची का शव पड़ा देखा.