ऊना:जिला ऊना की भटोली पंचायत के तहत आने वाले गांव मोरबड़ से संबंध रखने वाले सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच सूक्ष्म लेखन से तैयार कर सबको चकित कर दिया है. करीब चार हजार सूक्ष्म अक्षरों से राम कुमार जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र तैयार किया और साथ ही इसे बनाने में करीब 350 अक्षरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहम फैसलों का जिक्र भी सूक्ष्म लेखन के जरिए ही किया गया है. (Una Miniature Writer Ramkumar Joshi) (PM Modi portrait with miniature writing)
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे के तहत छोटे से गांव से संबंध रखने वाले इस कलाकार की तारीफ मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं. सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी इससे पहले भगवान राम हनुमान और अन्य देवी-देवताओं के साथ-साथ देश के प्रमुख नेताओं में लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष चंद्र बोस समेत कई लोगों के चित्र सूक्ष्म लेखन शैली से बना चुके हैं. पेशे से जेबीटी शिक्षक राम कुमार जोशी ने करीब 39 वर्ष पूर्व सूक्ष्म लेखन का अभ्यास शुरू किया था और आज वह अपनी इस कला के दम पर देश-विदेश में खासी पहचान बना चुके हैं. (Ramkumar Joshi made PM Modi portrait) (PM portrait with miniature writing)