ऊना:जिले के जनहित मोर्चा ने सेना भर्ता में आए युवाओं के लिए व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत उम्मीदवारों को रहने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है और खाने के लिए लंगर लगाया गया है. ऊना जनहित मोर्चा ने भर्ती उम्मीदवारों के लिए व्यवस्था कर एक बड़ी मिसाल पेश की है.
दरअसल सेना में भर्ती आए युवाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना कर पड़ता है. दूसरे शहरों से आए युवा रहने के लिए जगह तलाशते हैं जो आसानी से नहीं मिलती. खाने के लिए भी बाहर की दुकानों का सहारा था जो मंहगा पड़ता था. ऐसा में जनहित मोर्चा ने युवाओं के लिए यह पहल की.
खाने के लिए भंडारा और रहने के लिए टेंट
जनहित युवा मोर्चा की इस मुहिम में दो अधिवक्ताओं ने भी निशुल्क एफिडेविट अटेस्ट की सेवा प्रदान करने का कदम बढ़ाया है. सेना भर्ती में पहुंचने वाले युवक खुद बताते हैं कि वह कई जगह सेना भर्ती के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें स्थानीय स्तर पर ऐसी सुविधाएं कभी भी नहीं मिली. जनहित मोर्चा ने इंदिरा मैदान के साथ लगते पीजी कालेज परिसर में युवाओं के खाने के लिए भंडारा शुरू किया है. वहीं ऊना शहर और साथ लगते धार्मिक संस्थानों में इनके ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.
युवाओं की मदद के लिए शुरुआत की मुहिम
ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता और अध्यक्ष राजीव भनोट बताते हैं कि वर्ष 2019-20 के दौरान जब सर्दी पड़ रही थी तो इंदिरा गांधी खेल परिसर में सेना भर्ती का आयोजन किया गया. उस वक्त यह विचार आया कि इस कड़ाके की सर्दी में सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवा कहां रात बिताएंगे और उन्हें कौन खाना खिलाएगा. युवाओं के लिए कुछ कर गुजरने की चाह ने इस पहल को पंख दिए हैं.
ये भी पढ़ें:कोल्ड डेजर्ट लाहौल-स्पीति में महिलाओं की हुकूमत, तीन साल में रेप का एक भी केस नहीं