ऊना: रेल यात्री कृप्या ध्यान दें... कि 11 मार्च दिन शनिवार से ऊना को रेलवे माध्यम से जोड़ने वाली दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. यह दोनों पैसेंजर ट्रेनें दोपहर को ऊना से अंबाला व सहारनपुर तक रेल यत्रियों को सुविधा देती हैं. ट्रेनों के रद्द होने का कारण नंगल व भरतगढ़ के समीप इलेक्ट्रिफिकेशन व पुल निर्माण का काम है. यह दोनों ट्रेनें 27 अप्रैल तक रद्द रहेंगी. पैसेंजर रेल सुविधा के करीब डेढ़ माह तक बंद होने के चलते रेल यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
रेलवे अधीक्षक ऊना RK जसवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नंगल व भरतगढ़ के समीप इलेक्ट्रिफिकेशन व पुल निर्माण कार्य के चलते दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द हुई हैं. अभी तक दो ट्रेनों के रद्द होने की अधिसूचना मिली है. उन्होंने बताया कि अंब-अंदौरा से अंबाला को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 04594 सोमवार से रद्द रहेगी. पैसेंजर ट्रेन अंब-अंदौरा से चलने की बजाय भरतगढ़ से 3 बजकर 22 मिनट पर अंबाला के लिए रवाना होगी.