हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Firing Case: दो अज्ञात बाइक सवारों ने एक कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में एक युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी - ऊना फायरिंग केस

जिला ऊना के हरोली उपमंडल में मंगलवार देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने एक के बाद एक तीन फायर करते हुए क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है. इस घटना में गोली लगने से कार सवार एक युवक घायल हो गया. जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए. वहीं, गोलीबारी करने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. (Una Firing Case) (Two bike riders firing at car in Una) (Una one person injured in firing) (Una Crime News)

Una Firing Case
दो बाइक सवारों ने एक कार पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 7:45 AM IST

ऊना फायरिंग केस

ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हरोली थाना क्षेत्र में दो अज्ञात लोगों ने एक कार सवार लोगों पर ताबड़तोड़ तीन फायरिंग की. मामला हरोली थाना क्षेत्र के घालुवाल गांव का है. जानकारी अनुसार यहां बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने एक कार में सवार लोगों पर एकाएक राउंड तीन फायर की. इस हमले में कार सवार एक युवक के हाथ में गोली लगी. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऊना के घालुवाल गांव में उस समय दहशत मच गई जब दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. घटना में कार में बैठे एक युवक की हाथ में गोली लग गई. वहीं, फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

दो बाइक सवारों ने एक कार पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी

मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल हरोली के ही चार युवक कार में सवार होकर घालुवाल चौक को क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. गोली गाड़ी के नंबर प्लेट और शीशे पर लगी. वहीं, गाड़ी में सवार एक युवक के हाथ पर गोली का छर्रे जा लगा, जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

कार सवार पीड़ितों का पुलिस ने किया बयान दर्ज

मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी हरोली मोहन रावत ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने सवार लोगों का बयान दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो अज्ञात आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है. अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. घायल युवक के साथ गाड़ी में सवार तीन अन्य युवकों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस जल्द इस गोलीकांड के आरोपियों को धर दबोचेगी.

ये भी पढ़ें:Shimla Girl Students Molested: लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ मनचलों ने की छेड़खानी, पुलिस ने हिरासत में लिए चारों आरोपी

Last Updated : Nov 1, 2023, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details