ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते रक्कड़ कॉलोनी में स्कूली बच्चों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई. बच्चों की चीख पुकार के बाद से माहौल अफरा तफरी भरा हो गया. गनीमत रही की ड्राइवर की मुस्तैदी के चलते समय रहते स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्क्त की. वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
टेंपो ट्रैवलर के अगले टायरों में लगी आग मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित नंगल रोड़ पर रक्कड़ कॉलोनी में मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों से भरे टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई. टेंपो ट्रैवलर के अगले दो टायरों से धुआं निकलने के बाद आग की लपटें उठने लगी. जिसके चलते टेंपो ट्रैवलर में बैठे बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसी बीच ड्राइवर ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी से नीचे उतारा और फौरन सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग बताया जा रहा है कि सभी बच्चे टेंपो ट्रेवलर में सवार होकर रोजाना की तरह उपमंडल अंब से रक्कड़ कॉलोनी स्थित निजी स्कूल में जा रहे थे. जैसे ही ट्रेवलर दुर्गा कालोनी के पास पहुंची, अचानक गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी से उठी आग की लपटों को देख स्थानीय दुकानदार भी मौके पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. स्थानीय दुकानदार अजय अग्रवाल ने बताया कि चलती टेंपो ट्रेवलर में अचानक आग लग गई थी, लेकिन समय रहते बच्चों को गाडी से बाहर निकाल लिया गया था.
रक्कड़ कॉलोनी में एक टेंपो ट्रेवलर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गाड़ी में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.- नितिन धीमान, अधिकारी, दमकल विभाग
ये भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: बंजार के बाहु मोड़ में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत