ऊना: खेतों में किसानों के खर्चे में कमी करने के उद्देश्य से हिमाचल सरकार द्वारा शुरू की गई सौर सिंचाई योजना ऊना के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिला ऊना में करीब चार दर्जन किसानों ने सौर ऊर्जा के माध्यम से खेतों की सिंचाई शुरू कर दी हैं.
सौर ऊर्जा से ट्यूबवेल चलाने से किसानों को बिजली के बिलों व डीजल के अत्याधिक खर्च से निजात मिल गई है. इस योजना को अपनाकर किसानों को सालाना लाखों रुपये की बचत हो रही है. सौर सिंचाई योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल संयंत्र खरीदने के लिये सरकार अनुदान भी दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है इसी दिशा में हिमाचल सरकार ने कदम उठाते हुए प्रदेश में सौर सिंचाई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पैनल संयंत्र स्थापित करने के लिए किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है.
ऊना जिला के किसान सौर सिंचाई योजना का खासा लाभ ले रहे हैं. ऊना जिला में करीब 45 किसानों ने सौर सिंचाई योजना को अपना लिया है. सौर ऊर्जा के माध्यम से खेतों की सिंचाई होने से किसानों को बिजली के भारी भरकम बिलों और डीजल के खर्च से छुटकारा मिल रहा है, क्योंकि ज्यादातर ट्यूबवेल बिजली या डीजल इंजन से ही चलाये जाते हैं. लेकिन सौर सिंचाई योजना को अपनाकर किसान सालाना लाखों रुपये की बचत कर रहे हैं.