हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में हिम सुरक्षा अभियान को लेकर बैठक, DC बोले- क्षय और कुष्ठ मरीजों की होगी स्क्रीनिंग - हिम सुरक्षा अभियान ऊना

ऊना में हिम सुरक्षा अभियान की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीसी राघव शर्मा ने बताया कि इस अभियान में क्षय रोग, कुष्ठ रोग, संक्रमित रोग से ग्रसित मरीजों की जांच की जाएगी.

meeting
meeting

By

Published : Nov 21, 2020, 6:57 PM IST

ऊना: जिला में हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान में क्षय रोग, कुष्ठ रोग, असंक्रमित रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसे ग्रसित रोगियों की जांच की जाएगी. यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हिम सुरक्षा अभियान की बैठक में दी गई.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस अभियान को धरातल पर सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर हैल्थ और आशा वर्कर घर-घर जाकर क्षय, कुष्ठ, खांसी, जुकाम, उच्च रक्तचाप, मधुमेह से ग्रस्त कम से कम दिन में 30 लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा कोविड 19 के लक्षण पाए जाने पर कोविड जांच भी करवाई जाएगी.

उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान में कार्य करने के लिए शीघ्र ही जांच टीमों का गठन कर लिया जाए, ताकि हर व्यक्ति का सही समय में उपचार संभव हो सके. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा, आईएमए प्रधान डॉ. राकेश अग्निहोत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इस अभियान को पूरी तत्परता के साथ चलाने के लिए जिसे उन्होंने तमाम अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने एम्स का किया निरीक्षण, इन पांच तकनीकों पर खास ध्यान देने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details