ऊना: जिला में हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान में क्षय रोग, कुष्ठ रोग, असंक्रमित रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसे ग्रसित रोगियों की जांच की जाएगी. यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हिम सुरक्षा अभियान की बैठक में दी गई.
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस अभियान को धरातल पर सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर हैल्थ और आशा वर्कर घर-घर जाकर क्षय, कुष्ठ, खांसी, जुकाम, उच्च रक्तचाप, मधुमेह से ग्रस्त कम से कम दिन में 30 लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा कोविड 19 के लक्षण पाए जाने पर कोविड जांच भी करवाई जाएगी.