ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस थाना अंब के तहत आने वाले एक गांव की महिला ने अपने पड़ोसी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आरोपी पड़ोसी ने आधी रात को उसके कमरे में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला की शिकायत के मुताबिक उसका पति दो दिन पहले ही नौकरी के लिए दुबई गया है, जबकि वह अपने सास ससुर और दो बच्चों के साथ रहती है.
'पहले हमला किया फिर की अश्लील हरकत': पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार को आधी रात के समय जब वह अपने बच्चों के साथ अपने कमरे में सोई हुई थी, तो पड़ोस का व्यक्ति किचन की खिड़की से घर में घुसा और फिर उसके कमरे में पहुंच गया. आरोपी ने कमरे में आते ही पहले तो महिला पर हमला कर दिया और फिर गलत नीयत से अश्लील हरकत भी की. पीड़िता के मुताबिक रात के समय उसके सास-ससुर आंगन में ही सो रहे थे.