हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Crime News: भतीजी ने अपने ताया पर लगाए अश्लील हरकतें करने का आरोप, क्रॉस केस दर्ज - Himachal Pradesh News

ऊना जिले में एक 19 वर्षीय युवती ने अपने ताया पर अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, ताया ने भी युवती के भाई और पिता के खिलाफ की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. (Una Crime News)

Niece accuses Uncle of indecent act in Una.
पुलिस थाना सदर ऊना.

By

Published : Jul 31, 2023, 5:43 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश केऊना जिले में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने अपने सगे ताया पर अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके अलावा युवती ने ताया पर उसके पिता एवं भाई की पगड़ी उतारने और उनके केशों की बेअदबी करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर ताया ने भी युवती के भाई और पिता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवती ने ताया पर लगाए गंभीर आरोप:मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में 19 साल की पीड़िता ने बताया कि रविवार देर रात वह अपने पिता के साथ हलवाई की दुकान से मिठाई लेकर आ रही थी. इसी दौरान उसका ताया अपने घर की छत पर अधोवस्त्र में खड़ा था. पिता के साथ आ रही युवती को देखते ही उसने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. जिसे युवती के साथ-साथ उसके पिता ने भी देख लिया. वह दोनों अपने घर के अंदर चले गए, लेकिन इसी दौरान आरोपी ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया.

पिता और भाई के साथ मारपीट काइल्जाम: युवती ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि घटना के समय युवती का 25 वर्षीय भाई भी घर पर मौजूद था. शोर-शराबा सुनकर वह भी घर से बाहर आ गया. गाली गलौज सुनकर युवती और उसके पिता ने आरोपी को छत से नीचे आकर बात करने को कहा. इस दौरान आरोपी अपने हाथ में डंडा लेकर उनकी तरफ दौड़ पड़ा. जैसे ही उसने सड़क में खड़े अपने ही भाई और युवती के पिता को मारने की कोशिश की तो पीड़िता के भाई ने बीच में आकर उसका डंडा पकड़ लिया. जिसके चलते उसने युवती के भाई की दाढ़ी को नोचा और पिता और भाई की पगड़ी भी उतार कर नीचे फेंक दी. जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई.

ताया ने भी दर्ज करवाई शिकायत: पुलिस को दी शिकायत में युवती का कहना है कि इस झगड़े के बाद उसके भाई की उंगलियों पर गहरी चोट आई हैं. वहीं, इससे पहले आरोपी ने भी अपने भाई और भतीजे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत सौंपी थी. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह शहर के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी से वापस घर आया था. घर आते ही उसके भाई और भतीजे ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया. जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, भतीजे ने किसी नुकीली चीज से अपने ताया पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:ऊना में नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, पति और जेठ पर मारपीट का भी Allegation

ABOUT THE AUTHOR

...view details