हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में कांग्रेस ने बैठक कर बनाई लोस चुनाव के लिए रणनीति, घर-घर तक पहुंचाएंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र - ऊना में कांग्रेस ने बैठक कर बनाई लोस चुनाव के लिए रणनीति

हिमाचल में भी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने ऊना में प्रांतीय सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

ऊना में कांग्रेस की बैठक

By

Published : Apr 11, 2019, 3:12 PM IST

ऊनाः आज पूरे देश में लोकसभा के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, हिमाचल में भी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने ऊना में प्रांतीय सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

दोनों पार्टियों ने अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है. जहां प्रचार में भाजपा पार्टी प्रचार में आगे निकल चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिये रणनीति बनाना शुरू कर दी है.

इसी कड़ी के तहत कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के लिए ऊना में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रांतीय सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ऊना में कांग्रेस की बैठक

बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में हिमाचल में जीत हालिस करने के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये गए. वहीं, गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को प्रदेश के हर घर में पहुचाने के लिये रणनीति तैयार की गई, ताकि प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज की जा सके.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का आज के युग में अहम योगदान है. इसी के चलते कांग्रेस मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बारे विचार-विमर्श किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को प्रदेश के हर कोने और घर-घर तक पहुंचाना है, ताकि लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर विजय परचम लहराया जा सके. इस अवसर पर ऊना के विधायक सतपाल रायजादा विशेष रूप से उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः कांगड़ा और शिमला समेत बीजेपी के गढ़ में आम सभा करेगी कांग्रेस, वीरभद्र सिंह मैदान में उतरने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details