ऊना: जहां एक तरफ भाजपा ने रविवार सरकार के 3 साल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. वहीं, कांग्रेस ने इसे काले दिवस के रुू में मनाया. इस दौरान जिला में जगह जगह पर प्रदर्शन किए गए.
जयराम सरकार पर तंज
रविवार को कांग्रेस ने जिला भर में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए इस दौरान ऊना सदर से लेकर के सभी मंडलों में यह प्रदर्शन किए गए. बता दें कि रविवार को जहां प्रदेश में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर जश्न मनाया गया वहीं कांग्रेस ने इसे काले दिवस के रुप में मनाया इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला वह सरकार को निकम्मा करार दिया. ऊना में आयोजित प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की निकम्मी सरकार ने जैसे-तैसे 3 साल काट लिए हैं उन्होंने कहा कि 3 साल में भाजपा सरकार ने कोई भी विकास कार्य अपने स्तर पर नहीं किया है.
सरकार की नीतियों के कारण सड़क पर किसान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में जो कार्य करवाए गए थे या शुरू हुए थे उन्हीं पर टीका लगाने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया है. वहीं, बंगाणा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि भाजपा की निकम्मी सरकार जनता विरोधी फैसले लेकर लगातार लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज लाखों किसान सड़क पर बैठने के लिए मजबूर हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. इसी कड़ी में चिंतपूर्णी में पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, हरोली सहित अन्य क्षेत्रों में भी यह प्रदर्शन किए गए.
प्रदेश सरकार को चेतावनी
इन प्रदर्शनों में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की नीतियां सरकार को ले डूबेगी. उन्होंने कहा कि जनता आज के समय में त्रस्त है वह भाजपा की प्रदेश सरकार पूरी तरह से हर कार्य में निकम्मी साबित हुई है.
ये भी पढ़ें:एचआरटीसी के कर्मियों को जल्द मिलेगी नई वर्दी, निरीक्षण के लिए मैसूर गई थी टीम