ऊना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. चुनाव से पहले जिला कांग्रेस में बदलाव के बाद रविवार को ऊना कांग्रेस की पहली बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में ऊना कांग्रेस के प्रभारी एवं नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया जबकि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश पराशर ने बैठक की अध्यक्षता की.
MLA राणा ने ऊना में ली जिला कांग्रेस की बैठक, कार्यकर्ताओं को लोस चुनाव में दिया जीत का मंत्र
विधायक राणा ने ऊना में जिला कांग्रेस बैठक की करी अध्यक्षता. पार्टी कार्यकर्ताओं को लोस चुनाव का दिया जीत मंत्र.
बैठक में लखविंदर राणा ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के टिप्स दिए. वहीं, कार्यकर्ताओं से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया. लखविंदर राणा ने दावा किया कि प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद कांग्रेस हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय दिखेगी. बैठक के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के मंत्र दिए. राणा ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों और कांग्रेस की पिछली सरकारों के कार्यों को जन-जन के बीच ले जाने का आह्वान किया.
विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही प्रदेश से लेकर बूथ स्तर की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इन बैठकों के जरिये कार्यकर्ताओं को एक्टिव किया जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके.
वहीं, अब तक भाजपा की कांग्रेस से अधिक सक्रियता पर होने वाले नुकसान के सवाल का जवाब देते हुए लखविंदर राणा ने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा के सांसद थे, जिस कारण उनकी सक्रियता ज्यादा दिखाई दे रही है. लखविंदर राणा ने दावा किया है कि प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस भी सक्रिय नजर आएगी.