ऊना: जिला में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालत यह है कि महज 29 दिन के भीतर ऊना जिला में 1002 मामले सामने आ चुके हैं. लगातार कोरोना के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में अब कोविड-19 के यूके स्ट्रेन की खोज के लिए भी अभियान जल्द चलने वाला है. उसके पीछे कारण यह है कि ऊना जिला पंजाब के साथ सटा हुआ है और पंजाब में यूके स्ट्रेन से कई लोग संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि नए स्ट्रेन की तलाश के लिए आरटी-पीसीआर सैंपल रैंडम जांच के लिए दिल्ली भेजने की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
गौरतलब है कि पंजाब में नए स्ट्रेन के कई मामले सामने आए हैं. ऊना जिला पंजाब के साथ सटा हुआ है. जिसके चलते पंजाब के लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है. जिला में कोविड-19 की रफ्तार इस कदर बढ़ चुकी है कि महज 29 दिनों में कोरोना के 1002 नए मामले सामने आए हैं.