ऊना: जिला में देर रात शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा के स्टाफ और गाड़ी की संलिप्तता के बाद भाजपा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. ऊना भाजपा ने मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह से लेकर मिन्नी सचिवालय तक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार की अगुवाई में रोष रैली निकाली और डीसी ऊना संदीप कुमार के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई. भाजपा नेता राम कुमार ने कहा कि देर रात हुए इस प्रकरण से साबित हो गया है कि कांग्रेस ही माफिया को संरक्षण देती है.
ऊना के पेखूवेला में अवैध शराब को लेकर कांग्रेस विधायक के पीएसओ व ड्राईवर द्वारा पुलिस कर्मियों से मारपीट के बाद जिला भाजपा उग्र हो गई है. मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार की अध्यक्षता में सड़कों पर उतरकर विधायक सतपाल रायजादा के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. विश्राम गृह ऊना से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकालते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया.