हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना बीजेपी का कांग्रेस विधायक के खिलाफ हल्ला बोल, शराब माफिया को संरक्षण देने का भी लगाया आरोप - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

जिला भाजपा ऊना ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ बोला हल्ला, पुलिस कर्मियों पर विधायक के स्टाफ द्वारा हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, विधानसभा अध्यक्ष को डीसी के माध्यम से ज्ञापन भेज विधायक की सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग

ऊना बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ बोला हल्ला

By

Published : Aug 13, 2019, 4:44 PM IST

ऊना: जिला में देर रात शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा के स्टाफ और गाड़ी की संलिप्तता के बाद भाजपा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. ऊना भाजपा ने मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह से लेकर मिन्नी सचिवालय तक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार की अगुवाई में रोष रैली निकाली और डीसी ऊना संदीप कुमार के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई. भाजपा नेता राम कुमार ने कहा कि देर रात हुए इस प्रकरण से साबित हो गया है कि कांग्रेस ही माफिया को संरक्षण देती है.

ऊना के पेखूवेला में अवैध शराब को लेकर कांग्रेस विधायक के पीएसओ व ड्राईवर द्वारा पुलिस कर्मियों से मारपीट के बाद जिला भाजपा उग्र हो गई है. मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार की अध्यक्षता में सड़कों पर उतरकर विधायक सतपाल रायजादा के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. विश्राम गृह ऊना से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकालते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

ऊना बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ बोला हल्ला

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार ने डीसी ऊना संदीप कुमार के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को ज्ञापन भेज ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई. प्रो. राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेता माफिया को संरक्षण देते हैं, इसका सबूत देर रात पेखूवेला में देखने को मिला. शराब माफिया को बचाने के लिए न केवल सदर के विधायक सतपाल रायजादा की गाड़ी मौके पर पहुंची, बल्कि उनके स्टाफ ने पुलिस कर्मियों पर हमला भी किया.

ये भी पढ़ें- रामपुर में ढारे पर पेड़ गिरने से मां और बेटी की मौत, 3 अन्य परिवार के सदस्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details