हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय, ऊना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में शनिवार को जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती सहित जिला एवं विभिन्न मंडल इकाइयों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. (Una BJP pays tribute to Pandit Deendayal Upadhyaya) (Pandit Deendayal Upadhyaya death anniversary )

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ऊना भाजपा ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ऊना भाजपा ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया.

By

Published : Feb 11, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 3:36 PM IST

ऊना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्यायदी को दी श्रद्धांजलि.

ऊना:भारतीय जनता पार्टी के ऊना जिला कार्यालय में शनिवार को पार्टी के नौवें अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके जीवन चरित्र का व्याख्यान किया. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जनसंघ रूपी एक छोटे वृक्ष को भाजपा के रूप में विकसित करने के लिए सराहनीय योगदान दिया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा रोपा गया एक छोटा सा पौधा आज वटवृक्ष के रूप में विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय.

उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से प्रेरणा लेते हुए संगठनात्मक विस्तार में योगदान सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए समय-समय पर पार्टी के विभिन्न अध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों ने भी विचारधारा के प्रचार और प्रसार के लिए काम किया. इसके साथ-साथ देश की प्रगति को भी सुनिश्चित किया गया.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ऊना भाजपा ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया.

सतपाल सिंह सत्ती ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा संगठन की मजबूती के लिए किए गए प्रयासों को विशेष रूप से याद करते हुए अनुकरणीय करार दिया. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को लेकर देशभर में दी गई सेवाओं को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुक्त कंठ से सराहा.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार में खोले गए पांच कॉलेजों में जीरो एडमिशन, कुल 18 कॉलेज बंद करेगी सुखविंदर सरकार!

Last Updated : Feb 11, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details