ऊनाः चिंतपूर्णी में श्रावण नवरात्र मेलों से जिले भर में रौनक बनी हुई है. दस दिनों तक चलने वाले इन मेलों में देश-विदेश से श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं. इस दौरान ट्रैफिक व ओवरलोडिंग की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन सतर्क है. मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले ओवरलोडिंग वाहनों को हिमाचल की सीमा पर ही उतारा जा रहा है. फिर निशुल्क शटल बस सेवा द्वारा श्रद्धालुओं को आगे ले जाया जा रहा है.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं. पिछले कुछ महीनों में ओवरलोडिंग के चलते हादसे हुए भी हैं, जिसमें निर्दोष लोगों ने अपनी जानें गवांई. इसलिए जिला प्रशासन ओवरलोडिंग नहीं होने देने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए पुलिस ने कई स्थानों पर नाके भी लगा रखे हैं.
होशियारपुर-गगरेट पर स्थित आशा देवी बैरियर से पहले ही निशुल्क शटल बस सेवा चलाई जा रही है. साथ ही मैहतपुर व मरवाड़ी बॉर्डर से भी निशुल्क शटल बस सेवा शुरू की गई है. ओवरलोडिड वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को सीमा पर उतार कर शटल बस सेवा के माध्यम से चिंतपूर्णी भेजा जा रहा है.