हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी - Una Accident 2 people died

ऊना जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. पुलिस ने दोनों मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात कार ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है...(Una Accident) (Una Road Accident).

Una Accident 2 people died
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 6:21 PM IST

ऊना:रफ्तार का कहर ऊना जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है.ऊना मेंदो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले में अज्ञात गाड़ी ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऊना जिले के उपमंडल अंब में धुसाड़ा के नजदीक एक अज्ञात कार की टक्कर से वृद्ध (75 वर्ष) की मौत हो गई. मृतक की पहचान राम स्वरुप के रूप में हुई है, जो धुसाड़ा का ही रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक राम स्वरूप देर शाम धुसाड़ा रेन शेल्टर की तरफ पैदल जा रहा था. इसी दौरान अंब की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी. हादसे में घायल राम स्वरूप को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई. डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, थाना ऊना के तहत लोअर बसाल में सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गुरमीत के रूप में हुई है, जो लोअर बसाल का रहने वाला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गुरमीत चंद बसाल में सड़क किनारे दुकान से सामान लेने आया था. सामान लेकर जब वह वापस जा रहा था, तभी सड़क क्रॉस करने के दौरान अंब की ओर से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंची. जहां पर गुरमीत चंद की मौत हो गई. एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:HPU SHIMLA NEWS: एचपीयू लाइब्रेरी में धमाके के साथ भड़की आग, खिड़की के शीशे टूटे, बड़ा हादसा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details