हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी राघव शर्मा ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

डीसी ऊना राघव शर्मा ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने जिलावासियों से कोविड के प्रति सावधानी बरतने की अपील की. सभी लोग मास्क पहनना व उचित दूरी के नियम का पालन करना सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके.

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण
डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Mar 23, 2021, 5:20 PM IST

ऊना: डीसी ऊना राघव शर्मा ने पालकवाह में बन रहे अस्थाई (मेक शिफ्ट) कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में इस अस्पताल को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की आवश्यकता है, ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड संक्रमित मरीजों को यहां पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

51 बिस्तर का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल

डीसी ने बताया कि पालकवाह में 51 बिस्तर का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. 15 बेड आईसीयू की सुविधा से लैस हैं. उन्होंने जिलावासियों से कोविड के प्रति सावधानी बरतने की अपील की. सभी लोग मास्क पहनना व उचित दूरी के नियम का पालन करना सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके. इस दौरान एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

कोरोना के मामलों में इजाफा

गौरतलब है कि कुछ दिनों में जिला में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. रोजाना मामले आने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर रणनीति में बदलाव करते हुए डेडीकेटेड अस्पतालों के प्रबंधन की तरफ कदम बढ़ाने पड़े हैं. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 500 के आसपास है.

ये भी पढ़ें: कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा

ABOUT THE AUTHOR

...view details