हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में चिट्टे के साथ पकड़े गए हमीरपुर के दो युवक, हर 2 दिन बाद जाते थे होशियारपुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

ऊना पुलिस ने हमीरपुर जिले के 2 युवकों को चिट्टे समेत पकड़ा है. पुलिस जांच में पता चला है कि ये दोनों तस्कर हर दो दिन बाद होशियारपुर जाते थे. पढ़ें पूरी खबर...

Two youths of Hamirpur caught with chitta
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Jun 19, 2023, 6:51 PM IST

ऊना:गगरेट पुलिस का चिट्टा माफिया के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने हमीरपुर जिले के 2 युवकों को चिट्टे की 12.50 ग्राम खेप सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली एक गाड़ी में कुछ युवक चिट्टा लेकर गगरेट की तरफ आ रहे है. पुलिस ने नाकेबंदी कर उक्त गाड़ी की तलाश शुरू की. गगरेट चौक पर पुलिस ने एक यूपी नंबर की कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक पुलिस के नाके को तोड़ता हुआ आगे निकल गया. फिर उक्त कार ने दो मोटरसाइकल सवारों को टक्कर मारी.

पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद तस्करों को कार सहित पकड़ लिया. जब कार की गहनता से तलाशी ली गई, तो कार में सवार दो युवकों से 12.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. युवकों की पहचान रजत परमार निवासी जुलाड़ी तहसील नादौन व पुनीत कुमार निवासी गगल तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. पुलिस इन तस्करों की धर पकड़ के लिए कई दिनों से जाल बिछाए थी. हर बार यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे.

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह तस्कर हर दो दिन बाद चिट्टा लेने के लिए पंजाब के होशियारपुर जाते हैं. कुछ दिनों से इन्होंने अपना रूट बदल लिया था. डीएसपी डॉक्टर वसुधा सूद ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हमीरपुर जिले के दो युवकों को 12.50 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Read Also-ऊना पुलिस ने पकड़ा पंजाब का युवक, 30.66 ग्राम चिट्टा बरामद

Read Also-Chamba Hatyakand: मनोहर मर्डर केस के बाद लोगों ने गुज्जर समुदाय से दूध लेना किया बंद, वायरल हो रहा है ये वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details