ऊना: जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर दो गुटों के युवकों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. घटना के दौरान पंजाब से आए कुछ युवकों और स्थानीय युवाओं ने एक दूसरे पर तलवारों से कई वार किए जिसमें उनके सिर-हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव हुए हैं. पंजाब और स्थानीय युवकों द्वारा दिन दहाड़े दिखाई गई दबंगई से शहर में दहशत का माहौल है. घायल युवकों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया है. वहीं, सिटी चौकी से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.
घटना में जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव के दो युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवकों के दो गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश को खत्म करने के लिए दोनों गुटों ने आपस में बातचीत करने का फैसला लिया था. बुधवार को जब दोनों गुट आपस में बातचीत कर रहे थे तो इसी दौरान एक गुट में शामिल पंजाब के कुछ युवकों ने दूसरे गुट के युवाओं पर तलवारों से हमला कर दिया. इसमें दो युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गए हैं. एक युवक की उंगली बुरी तरह कट गई है जबकि दोनों युवकों के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर तलवारों के वार लगने से गहरी चोटें आई हैं.