ऊना: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के बिना ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो विदेशी नागरिकों को ऊना जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है.
मामला शुक्रवार देर शाम का है जब डीसी ऊना संदीप कुमार निरीक्षण के लिए मैहतपुर बॉर्डर पहुंचे, तो विदेशी नागरिकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने धर्मशाला में एक होटल में पांच दिन की बुकिंग करवा रखी है और उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव है.
हालांकि छानबीन करने पर सत्यापित नहीें हो सका कि दोनों ने कोविड टेस्ट करवाया है. ऐसे में डीसी ने दोनों विदेशी नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए. कुछ दिनों बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.