ऊना:जिला ऊना में गुरुवार को दो सड़क हादसे सामने आए. पहला हादसा जिला के संतोषगढ़ क्षेत्र में पेश आया. जहां मक्की के गट्ठे से लद्दे हुए ट्रक में अचानक इसमें आग लग गई. दूसरा हादसा ऊना जिला के जोल गांव में हुआ, जिसमें रात के अंधेरे में एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इन दोनों हादसों में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है.
पहले मामले में सैजोवाल रोड पर संतोषगढ़ एसडी स्कूल के नजदीक ट्रक नंबर पीबी 12 एम 9666 पशुओं के लिए मक्की का तना लोड करके जा रहा था कि टांडे के तने की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण बिजली की तारों से टकराने के कारण स्पार्किंग से आग लग गई. जिससे ट्रक में लद्दा हुआ मक्की का तना धू-धू कर जलने लगा. गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.