ऊना: केंद्र सरकार के कृषि बिल विरोध में रोपड़ के दो व्यक्ति पूरे पंजाब की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. ऊना पहुंचे इन साइकिल सवारों ने बताया कि इस साइकिल यात्रा का मुख्य मकसद किसान बचाओ-किसानी बचाओ है.
यात्रा करने वाले साइकिल सवारों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है और मोदी सरकार सिर्फ कुछ बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लाई है. साथ ही इन्होंने कहा कि इस बिल के आने से किसानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी, इसलिए साइकिल यात्रा के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं, देश भर में मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन चरम पर है. जहां विभिन्न संगठन विपक्षी दलों के साए तले अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं , वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिना किसी सहायता समर्थन के इस बिल के विरोध में उतर आए हैं.
कुछ ऐसी ही बानगी मिली हमें हिमाचल प्रदेश के ऊना में, जहां मोदी सरकार के बिल के विरोध में साईकल यात्रा कर दो लोग पहुँचे. दरअसल ये लोग इस बिल के विरोध में पूरे पंजाब की साईकल यात्रा कर किसानों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. रोपड़ से शुरु हुई इस यात्रा के पहले पड़ाव में होशियारपुर जाते हुए ये लोग गुरुवार को ऊना पहुंचे थे.
पढ़ें:चौगान मैदान में फिट इंडिया मुहिम के तहत मिलेगी नि:शुल्क ओपन जिम-एक्यूप्रेशर ट्रैक की सुविधा