हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए कृषि विधेयक के विरोध में साइकिल यात्रा, किसानों को करेंगे जागरूक - ऊना हिंदी न्यूज

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में रोपड़ के दो व्यक्ति पूरे पंजाब की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. किसान बचाओ कृषि बचाओ के मकसद से शुरू हुई यह साइकिल यात्रा गुरुवार को ऊना पहुंच गई. साइकिल सवारों की माने तो इस कृषि बिल के आने से किसानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी, इसलिए साइकिल यात्रा के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

किसान बचाओ किसानी बचाओ
किसान बचाओ किसानी बचाओ

By

Published : Sep 24, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 4:16 PM IST

ऊना: केंद्र सरकार के कृषि बिल विरोध में रोपड़ के दो व्यक्ति पूरे पंजाब की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. ऊना पहुंचे इन साइकिल सवारों ने बताया कि इस साइकिल यात्रा का मुख्य मकसद किसान बचाओ-किसानी बचाओ है.

यात्रा करने वाले साइकिल सवारों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है और मोदी सरकार सिर्फ कुछ बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लाई है. साथ ही इन्होंने कहा कि इस बिल के आने से किसानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी, इसलिए साइकिल यात्रा के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, देश भर में मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन चरम पर है. जहां विभिन्न संगठन विपक्षी दलों के साए तले अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं , वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिना किसी सहायता समर्थन के इस बिल के विरोध में उतर आए हैं.

कुछ ऐसी ही बानगी मिली हमें हिमाचल प्रदेश के ऊना में, जहां मोदी सरकार के बिल के विरोध में साईकल यात्रा कर दो लोग पहुँचे. दरअसल ये लोग इस बिल के विरोध में पूरे पंजाब की साईकल यात्रा कर किसानों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. रोपड़ से शुरु हुई इस यात्रा के पहले पड़ाव में होशियारपुर जाते हुए ये लोग गुरुवार को ऊना पहुंचे थे.

पढ़ें:चौगान मैदान में फिट इंडिया मुहिम के तहत मिलेगी नि:शुल्क ओपन जिम-एक्यूप्रेशर ट्रैक की सुविधा

Last Updated : Oct 5, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details