ऊना: हरोली विधानसभा में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक टिप्पर ने बाइक स्वार दो युवकों कुचल दिया. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टिप्पर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हादसे के बाद परिजनों ने सड़क पर हंगामा किया और युवकों का शव उठाने से इंकार कर दिया. सूचना मिलने पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक उतर प्रदेश के रहने वाले थे और यहां किसी उद्योग में काम करते थे. शुक्रवार को भी वे काम पर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया, जिसपर मृतक युवकों के परिजनों और गांव के लोगों ने खूब हंगामा किया. साथ ही पुलिस और माइनिंग माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बहरहाल, पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस टिप्पर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढ़ें:अटल टनल रोहतांग के पास सड़क हादसे में 2 पर्यटकों की मौत, 2 घायल