हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में 15 और 17 साल की दो लड़कियां अचानक हुई गायब, पुलिस की शरण में पहुंचे परिजन

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 2 लड़कियां गायब हो गई हैं. एक नाबालिग की उम्र 15 साल है और दूसरी नाबालिग लड़की की उम्र 17 साल है. पढ़ें पूरी खबर...

Two girls aged 15 and 17 missing in Una
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : May 25, 2023, 6:03 PM IST

ऊना:उपमंडल हरोली के तहत एक गांव की 15 वर्षीय नबालिग लड़की पिछले दो दिनों से लापता है. मामले को लेकर पिता ने पुलिस चौकी टाहलीवाल में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही गांव के एक युवक पर शादी की मंशा से बेटी को भगाने का शक जाहिर किया है. पुलिस ने पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि मंगलवार रात्रि मेरी बेटी आंगन में मेरे साथ सोई हुई थी, जबकि मेरी पत्नी व बेटे कमरे में सोए हुए थे. सुबह उठकर देखा, तो बेटी अपने बिस्तर पर नहीं थी. काफी तलाश करने पर बेटी का कोई पता नहीं चला. इतना ही नहीं बेटी के सहपाठियों से भी पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पिता ने पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए गांव के ही एक युवक पर बेटी को भगाने का आरोप जड़ा है. पिता का कहना है कि युवक अक्सर बेटी को फोन करता था, ऐसे में युवक ही बेटी को भगा कर ले गया होगा. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बेटी की तलाश शुरू कर दी है.

दूसरी तरफ इसी उपमंडल के तहत एक गांव में रहने वाली 17 साल की युवती घर से कंप्यूटर सेंटर के लिए निकली, लेकिन वह भी घर वापस नहीं पहुंची. परिजनों ने लापता युवती की अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिलने के चलते फौरन पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने दोनों युवतियों के लापता होने के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Read Also-Hyderabad News: पार्किंग में सो रही थी बच्ची, अचानक ही आई कार और फिर... वीडियो देख दहल जाएगा दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details