हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

त्यूड़ी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, हादसे में दो की मौत एक घायल - Two bikes collide in Teudi

त्यूड़ी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हादसे में दो की मौत, जबकि हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

त्यूड़ी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर

By

Published : Sep 23, 2019, 6:17 PM IST

ऊना: त्यूड़ी में दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मृतकों की पहचान शाशी पाल पुत्र गुलजारी निवासी लोअर बसाल और अरूण शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी जोह, अंब के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान गुरप्यारी पत्नी शशी पाल निवासी लोअर बसाल के रूप में हुई है. जिसे गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.

पुलिस ने मामले की अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक शाशी पाल निवासी लोअर बसाल अपनी पत्नी गुरप्यारी के साथ बाईक पर सवार होकर त्यूड़ी से गुजर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक बाईक के साथ टक्कर हो गई. हादसे में लोअर बसाल निवासी शशीपाल और जोह निवासी अरूण शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शशीपाल की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं SSP विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details