ऊना:जिला ऊना के रायपुर सहोड़ा स्थित इंडियन ऑयल के एलपीजी प्लांट के बाहर ट्रक ऑपरेटरों ने मौके पर पहुंचे पत्रकारों पर हमला कर दिया. इस घटना में वरिष्ठ पत्रकार लहूलुहान हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, पुलिस ने घटना के संबंध में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अविनाश मेनन खिलाफ सहित अन्यों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को रायपुर सहोड़ा स्थित आइओसीएल प्लांट के बाहर ट्रक ऑपरेटर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी प्रदर्शन की कवरेज के लिए जिला मुख्यालय से पांच पत्रकार आइओसीएल प्लांट पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों और ट्रक ऑपरेटर के बीच इस मामले को लेकर बातचीत चल ही रही थी कि इसी दौरान ट्रक ऑपरेटर यूनियन का अध्यक्ष अविनाश मैनन गाली गलौज करते हुए पत्रकारों की तरफ बढ़ आया.
ट्रक ऑपरेटर यूनियन का अध्यक्ष पत्रकारों पर कानून का साथ देने को लेकर गाली गलौज कर रहा था. देखते ही देखते उसने एक पत्रकारों पर हमला कर दिया, जिसे देखकर अन्य ट्रक ऑपरेटर भी इस हमले में शामिल हो गए. हमला होते देख चार पत्रकारों ने भागकर जान बचाई, जबकि एक वरिष्ठ पत्रकार को हमला कर दिया. हालांकि घटनास्थल पर पुलिस बल भी तैनात था, लेकिन हमलावर हुए दर्जनों ट्रक ऑपरेटर पुलिस कर्मचारियों पर भी हावी हो गए.