ऊना में याद किये कारगिल शहीद, भाजपा और भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने दी शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि.
ऊना: जिला ऊना के एमसी पार्क में स्थित शहीदी स्मारक पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया. समारोह में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रूप से शिरकत की.
करगिल विजय दिवस: ऊना में याद किए गए शहीद जवान, देश के लिए कुर्बानी देने वालों के परिजन किए सम्मानित
करगिल विजय दिवस के मौके पर ऊना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान वीर जवानों की शौर्यगाथा को याद किया गया. इस मौके पर मंत्री वीरेंद्र कंवर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मौजूद रहे.
इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके अतिरिक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, डीसी ऊना संदीप कुमार, सैनिक कल्याण बोर्ड के उप निदेशक रघुवीर सिंह, एएसपी ऊना विनोद धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी भी मौजूद रहे.
पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कारगिल में युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि कारगिल का युद्ध बहुत ही मुश्किलों भरा युद्ध था, लेकिन भारतीय सेना ने अपने जज्बे से इस युद्ध को जीतकर आतंकियों को अपनी सीमाओं से खदेड़ कर, देश की रक्षा की थी.
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने भी कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद किया. सत्ती ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही भारत में आतंकवाद गतिविधियां फैलाता रहा है. लेकिन जब तक हमारी सेना के वीर जवान देश की सुरक्षा में तैनात हैं तब तक भारत के नागरिक पूरी तरह से सुरक्षित है.